
Live Darshan of 12 Jyotirlinga || १२ ज्योतिर्लिंग के Live दर्शन : पुराणों के अनुसार शिव की पूजा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। जो व्यक्ति 12 ज्योतिर्लिंगों को देखता है वह सबसे भाग्यशाली होता है।
शिवपुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंगों के वर्णन की महिमा बताई गई है। ये 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुनम, वैद्यनाथम, केदारनाथम, सोमनाथम, भीमाशंकरम, नागेश्वरम, विश्वेश्वरम, त्र्यंबकेश्वर, रामेश्वरम, घृष्णेश्वरम, ममलेश्वरम और महाकालेश्वरम हैं। हर कोई इन सबको नहीं देख सकता। देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन केवल भाग्यशाली लोग ही कर सकते हैं।
Live Darshan of 12 Jyotirlinga || जानिए शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में
1. सोमनाथ
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, गुजरात
यह शिवलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थापित है। सोमनाथ मदिर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा दर्शन करे..Somnath Live
2. श्री शैल मल्लिकार्जुन
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग मंदिर। आंध्र प्रदेश
श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग मद्रास में कृष्णा नदी के तट पर एक पहाड़ पर स्थित है।
3. महाकालेश्वर
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर या उज्जैन ज्योतिर्लिंग: मध्य प्रदेश
उज्जैन के अवंती नगर में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिव ने राक्षसों का संहार किया था।
4. ओंकारेश्वर ममलेश्वर
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, ममलेश्वर
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा के तट पर, पर्वत राजा विंध्य की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर और वरदान देने के बाद शिव यहां प्रकट हुए। जहां ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई थी।
5. नागेश्वर
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात
गुजरात में द्वारकाधाम के पास स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग।
6. बैजनाथ
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग या बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड:
झारखंड के बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग।
7. भीमाशंकर:
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र की भीमा नदी के तट पर स्थापित।
8. त्र्यंबकेश्वर
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
ज्योतिर्लिंग नासिक (महाराष्ट्र) से 25 किमी दूर त्र्यंबकेश्वर में स्थापित है।
9. घुमेश्वर
गिरिनेश्वर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के पास वेसल गांव में स्थापित घुमेश्वर ज्योतिर्लिंग।
10. केदारनाथ
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग दुर्गम हिमालय। यह हरिद्वार से 150 मील की दूरी पर स्थित है।
11. कशी विश्वनाथी
विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग या काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग।
12. रामेश्वरम
रामेश्वर ज्योतिर्लिंग या रामेश्वरम मंदिर, तमिलनाडु:
त्रिचनपल्ली (मद्रास) समुद्र तट पर भगवान श्री राम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग।
Live Darshan of 12 Jyotirlinga || जानिए शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में
शिवपुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंगों के वर्णन की महिमा बताई गई है। ये 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुनम, वैद्यनाथम, केदारनाथम, सोमनाथम, भीमाशंकरम, नागेश्वरम, विश्वेश्वरम, त्र्यंबकेश्वर, रामेश्वरम, घृष्णेश्वरम, ममलेश्वरम और महाकालेश्वरम हैं। हर कोई इन सबको नहीं देख सकता। देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन केवल भाग्यशाली लोग ही कर सकते हैं। सभी मंदिरों की एक साथ लाइव दर्शन निचे दिए गये एक विडियो में है..!!